विस्तार व्याख्यान : भूमण्डलीकरण के संदर्भ में हिंदी की प्रासंगिकता
हिंदी विभाग की ओर से दिनांक 22/1/2022 को एक “विस्तार व्याख्यान” का आयोजन किया गया।डॉ. अमितेश बोकन जी (सहायक प्राध्यापक), ‘राजकीय कन्या महाविद्यालय’ को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया ,उन्होंने ‘भूमण्डलीकरण के संदर्भ में हिंदी की प्रासंगिकता ’ के विषय पर प्रकाश डालते हुए ,हिंदी भाषा एवं भारतीय संस्कृति के पारस्परिक संबंधों को उजागर किया ।उन्होंने हिंदी विषय एवं रोजगार के संदर्भ में भी छात्रों को जानकारी दी। इस ”विस्तार व्याख्यान“ कार्यक्रम के अंतर्गत कला संकाय के 98 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन उप प्राचार्या श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव से किया गया।