निबंध लेखन प्रतियोगिता
‘हिंदी विभाग ‘ की ओर से एक हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता दिनांक 23 अक्तूबर, 2021 को सिटी कैम्पस में आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता के विषय निम्नलिखित थे-
- ऑनलाइन शिक्षा की सार्थकता
- युवाओं का समाज के प्रति दायित्व
- समय का सदुपयोग
इस प्रतियोगिता में उन्नीस छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से तीन छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने समाज में विद्यमान ज्वलंत समस्याओं का वर्णन करते हुए, युवाओं के द्वारा उनके निवारण के उपाय बताए गए। समय की महत्ता के बारे में अपने विचार दिए ।साथ ही ऑनलाइन शिक्षा की लाभ व हानियों के बारे में बताया।
पुरस्कृत छात्रों के नाम इस प्रकार हैं-
1.प्रथम पुरस्कार- आफताब बी.ए. प्रथम वर्ष अनुक्रमांक- 95
2.द्वितीय पुरस्कार-दीप्ति बी.ए.प्रथम वर्ष अनुक्रमांक- 175
3.तृतीय पुरस्कार- अंजू बी.ए. प्रथम वर्ष अनुक्रमांक- 194